जोधपुर, प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने जिले के मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यो को समयबद्ध रूप से त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की गुड गवर्नेस की मंशा को साकार करने के लिए आमजन के हित में घोषित किए गये कार्यो को गंभीरता से प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ पूर्ण करें।

प्रभारी सचिव सर्किट हाउस में जिले के मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, विकास कार्यो के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे।

rapidly work on budget announcements for good governance secretary in charge.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित घोषणाओं में विशेषज्ञो की उपलब्धता पर दे पूरा ध्यान

प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं व विकास कार्यो का पूर्ण लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए मेडिकल विशेषज्ञों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नवीन आईसीयू, एनआईसीयु, इन्सटीयूट ऑफ मेटरनिटी निओनेटोलॉजी सहित चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत करने के कार्यो में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गुणवतापूर्ण निर्माण कार्यो के साथ विशेषज्ञों व मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यन्त आवश्यक है। इस ओर विशेष ध्यान देकर अग्रिम कार्यवाही करें।

सर्टिफाइड कोच नियुक्त कर युवाओं को करे खेल से लाभान्वित

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में खेल सुविधाओं में विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई हैं। जिसमें रेजिडेंशियल स्पोर्ट्स स्कूल बनाए जाने,  बरकतुल्ला खान स्टेडियम में जीर्णोद्वार व सुदृढीकरण के कार्य सहित कई विकास कार्य सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं से युवाओं को लाभांवित करने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक सर्टिफाइड कोच की नियुक्ति करना है। इसलिए खेल संस्थानों में खिलाड़ियों व बच्चों की संख्या के अनुपात के अनुसार प्रशिक्षित, सर्टिफाइड कोच की नियुक्ति की दिशा में करवाई सुनिश्चित करें।

सीवरेज के कार्यो को उचित प्लानिंग के साथ पूर्ण करें

प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने कहा कि नगर निकाय द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो में सीवरेज लाईन की मरम्मत व नई सीवरेज लाइनों को सुदृढ रूप से करवाये जाने के लिए उचिव व प्रभावी प्लानिंग के साथ कार्य करें। इसी के साथ जलभराव की समस्या को दूर करने व ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए नाला निर्माण कार्यो को प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने लूपिंग सिस्टम व हैरिटेज संरक्षण के संबंध में किए गये ड्राई रन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिले से संबंधित शिक्षा, पर्यटन, सड़क, पेयजल, कृषि से जुड़ी समस्त बजट घोषणाओं व विकास कार्यो व उनकी प्रगति के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर, डॉ अमित यादव, प्रशासनिक अधिकारी, महिपाल भारद्वाज, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, जेडीए सचिव हरभान मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बीएस चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला सहित समस्त विभागीय अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।