जोधपुर,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्रवाई की गई। रातानाडा थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय में गठित व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर बुधवार को सुभाष चौक क्षेत्र में युवकों द्वारा बिना मास्क, बिना हेलमेट के सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने एवं क्षेत्र वासियों को परेशान होने की शिकायत एवं फोटो प्राप्त होने पर पुलिस थाना रातानाडा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक युवक को दस्तयाब किया गया एवं उसके विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू सेवन के प्रयोग करने पर जुर्माना वसूल कर वाहन को जब्त किया गया।

Rapid action taken by the police on the complaint lodged on the WhatsApp helpline
आमजन को होने वाली इस तरह की शिकायत के संबंध में आयुक्तालय पर गठित व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने पर त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है। समाज कंटकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :- दो माह बाद सुखद खबर: संक्रमितों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या