Doordrishti News Logo

दुष्कर्म की शिकार मासूूम का जोधपुर में ऑपेरशन, हालत खतरे से बाहर

जोधपुर,संभाग के जालोर जिले में अपने रिश्तेदार की हवस का शिकार हुई चार वर्षीय मासूम का जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। मासूम की स्थिति अब खतरे से बाहर है। दुष्कर्म के बाद बुरी तरह से जख्मी बच्ची का डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया। जालोर में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आते ही वहां की कलेक्टर नम्रता वृष्णि व एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने तत्परता दर्शाई और उन्होंने उसे तुरंत जोधपुर रैफर कर दिया।

जोधपुर में संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने इस मासूम के जोधपुर पहुंचने से पहले डॉक्टरों की एक पूरी टीम को मोबलाइज कर अस्पताल में तैयार रखा। मासूम के यहां पहुंचते ही उसकी पूरी जांच की गई और हाथों हाथ ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार यहां लाए जाने के समय मासूम की स्थिति बेहद गंभीर थी। अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है। राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने भी इस बारे में डॉक्टरों से बात कर फीडबैक लिया।

घर में अकेली देख रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म

जालोर के एक गांव में 4 वर्षीय मासूम को घर में अकेली देखकर एक दूर के रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया। मासूम को मां-पिता कोतवाली थाने लेकर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी पीडि़ता के ननिहाल पक्ष का है, जो पीडि़ता की मां का दूर के रिश्ते में भाई लगता है। पिता के साथ घर पर पहुंचकर आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: