रणथंबोर सुपरफास्ट और भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनें आज रद्द रहेगी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।रणथंबोर सुपरफास्ट और भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनें आज रद्द रहेगी। रणथंबोर सुपर फास्ट और भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार को जोधपुर से रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें – वीडियो वायरल होने पर लिया एक्शन,कांस्टेबल निलंबित
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखंड के सिरस-वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण रविवार को ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 12466/12465,भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर सुपरफास्ट रविवार को आवागमन में रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 14813/14814,जोधपुर-भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का जोधपुर से रविवार और भोपाल से सोमवार को संचालन रद्द किया गया है तथा ट्रेन 14802,सोमवार को इंदौर से जोधपुर स्टेशनों के मध्य संचालित नही होगी।