रेंज पुलिस का ऑपरेशन निर्मोश, 85 गुमशुदा चोरी हुए मोबाइल बरामद
जोधपुर,रेंज पुलिस का ऑपरेशन निर्मोश, 85 गुमशुदा चोरी हुए मोबाइल बरामद।जोधपुर रेंज पुलिस की तरफ से रविवार की अलसुबह रेंज स्तरीय ऑपरेशन निर्मोश चलाया गया।
यह भी पढ़ें – बाइक सवार गाय से टकराने पर घायल,अस्पताल में मौत
इस आपरेशन के तहत रेंज के समस्त जिलों में ज्यादा से ज्यादा गुम, चोरी हुए मोबाइल फोन रिकवर किए गए और उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि अभियान के समय रेंज के जिले जोधपुर ग्रामीण में 23 मोबाइल फोन,फलोदी में 08,बाड़मेर में 22, बालोतरा में 13 व जैसलमेर द्वारा 19 मोबाइल फोन सहित कुल 85 फोन बरामद किए गए और मालिकों को सुपुर्द किया गया। जिसका उन्होंने आभार प्रकट किया।