भव्य कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

  • कालीबेरी स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हो रहा राम कथा का आयोजन
  • 900 महिलाएं हुई कलश यात्रा में शामिल
  • सामाजिक समरसता के उद्देश्य से हो रही है रामकथा

जोधपुर, शहर के कालीबेरी स्थित अम्बेडकर नगर में केसरिया सोसाइटी द्वारा पिपलेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा आयोजन की शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई।
इस कलश यात्रा में हाथी,ऊंट, घोड़े, रथ, राम दरबार व 900 महिलाओं द्वारा कलश लेकर यात्रा में शामिल होने से अद्भुद मेले सा माहौल दरपेश आया।

ये भी पढ़ें- डॉ एसएन मेडिकल कालेज में पीजी की पांच सीटों की स्वीकृति

कार्यक्रम संयोजक अशोक पारीक ने बताया कि सामाजिक समरसता लाने व आध्यात्मिक माहौल व हवन द्वारा सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए कच्ची बस्ती में यह आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि रामकथा के पहले दिन कथावाचक केशव दास शिवखेड़ाधाम रोहट द्वारा मधुर संगीत व भजनों के साथ राम कथा की महिमा का वर्णन किया गया।

कलश यात्रा में भूपेंद्र महाराज,नरेश ओड, पुष्पेंद्र राखेचा,प्रवीण सिंह भाटी, हरीश परिहार,विक्रम गहलोत, कमलेश प्रजापत,जसवंत मेघवाल महिला कार्यकर्ताओ में रिंका बिश्नोई, शांति वैष्णव,कंचन,विद्या,पूजा,सीता, गंगा,रेशमा,प्रियंका,प्रेम प्रजापत आदि कार्यकर्ताओ ने बहुत बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। समापन 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews