स्कूल में मनाया रक्षाबंधन पर्व

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ.ज्योत्सना सिंह शेखावत व अभिमन्यु सिंह शेखावत ने रक्षा बंधन पर्व के महत्व के बारे में बच्चों को बताया कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व है,इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधकर उसकी रक्षा की कामना करती हैं।

rakshabandhan-festival-celebrated-in-school

नर्सरी,केजी व प्रेप की अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन पर्व के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने छात्रों को राखी बाँधकर तथा मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने कक्षा में राखी बनाई तथा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने गिफ्ट पैकिंग में उत्साह उमंग के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन पर्व पर गीत व कविता सुनाकर पर्व मनाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews