rajput-society-came-out-against-the-remarks-of-mp-beniwal

सांसद बेनिवाल की टिप्पणी के खिलाफ उतरा राजपूत समाज

बजरी को लेकर की थी टिप्पणी

जोधपुर,राष्ट्र्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी के विरोध में सोमवार को सामाजिक संगठनों की ओर से सामूहिक प्रदर्शन किया गया। पावटा बी रोड स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने कलक्ट्रेट के बाहर बेनीवाल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

ये भी पढ़ें- इनामी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,क्रेटा कार से पुलिस जीप को मारी टक्कर

मारवाड़ राजपूत सभा भवन में बैठक 

इस दौरान मारवाड़ राजपूत सभा भवन में एक बैठक भी हुई, जिसमें बेनीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए बेनीवाल की टिप्पणी को लेकर विरोध जताया। कहा कि शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रमों में मेघराज सिंह हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं। बजरी माफिया की आड़ में ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जनरल डिब्बों के यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है

बेनिवाल की टिप्पणी से समाज में आक्रोश 

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मेघराज सिंह रॉयल बजरी व्यापार से सालाना 10 हजार करोड़ का राजस्व राज्य सरकार को देते हैं। ऐसे व्यक्ति को देश का पूर्ण तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी को लेकर समाज में आक्रोश है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews