Doordrishti News Logo

जोधपुर आने का दिया निमंत्रण

जोधपुर, राज्यसभा सांसद  राजेन्द्र गहलोत ने रेल भवन में अश्विनी वैष्णव से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने रेलमंत्री से जोधपुर रेल मंडल में रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा भी की। जोधपुर रेल मंडल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी।

राजेंद्र गहलोत ने कहा कि मारवाड़ रेल सेवाओं के क्षेत्र में लंबे समय से पिछड़ा हुआ रहा है,  ऐसे में पहली बार मारवाड़ की माटी से जुड़े जनप्रतिनिधि को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गहलोत ने नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने और यात्री सुविधाओं में विस्तार करने का आग्रह किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी राजस्थान प्रदेश में रेल सुविधाओं के विस्तार में हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।

ये भी पढ़े – मकान में लगी आग से चार लोग जिंदा जले

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन को अभी डाउनलोड करें > https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: