राजस्थान की कानून व्यवस्था पटरी से उतरी

महिलाओं और दलितों पर हमले रोकने में सरकार नाकाम-मेघवाल

जोधपुर, दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के प्रदेश संयोजक किशन मेघवाल ने राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यव्स्था पर गहरी चिंता जताते हुए राजस्थान सरकार को महिलाओं और दलितों को सुरक्षित माहौल देने में नाकाम बताया है।

एडवोकेट मेघवाल ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को बे-पटरी बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि गुंडा तत्वों सरे-राह गोलियां चलाने से कानून का डर नहीं लगता, थानों में बलात्कार की घटनाएं होती है और नाबालिग बच्चों को यातनाऐं दी जा रही हैं।

Rajasthan's law and order derailed

परन्तु इन वर्दीधारियों को कानून का लिहाज तक नहीं रहता, सत्ता में बैठे उच्च संपर्कों के दम पर दलितों के ऊपर भी लगातार हमले करने वालों को कानून का भय नहीं सताता।

भयभीत करने वाली इस तरह की सभी गंभीर घटनाऐं यह साबित करती हैं कि अपराधियों और उच्च-पदस्थ लोगों के बीच गहरा गठजोड़ है। अतः हम सरकार से मांग करते हैं कि कमजोर तबकों एवं आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *