जेन-जी थीम पर आधारित राजस्थान का पहला नवीनीकृत डाकघर आईआईटी जोधपुर का उद्घाटन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जेन-जी थीम पर आधारित राजस्थान का पहला नवीनीकृत डाकघर आईआईटी जोधपुर का उद्घाटन। डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और युवा पीढ़ी को जोड़ने की दिशा में एक साहसिक कदम उठाते हुए,डाक विभाग ने राजस्थान में जेन-जी थीम पर आधारित पहला नवीनीकृत डाकघर आईआईटी जोधपुर का उद्घाटन चीफ़ पोस्ट मास्टर जनरल, राजस्थान सर्कल कर्नल सुशील कुमार,आईआईटी के निदेशक प्रो अविनाश कुमार अग्रवाल ने पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र बीएल सोनल,निदेशक डाक सेवाएं राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र आर एस रघुवंशी,प्रवर अधीक्षक डाकघर, जोधपुर मण्डल सीता राम खत्री, आईआईटी के रजिस्ट्रार अंकुर गुप्ता एवं आईआईटी के छात्र छात्राओं की उपस्थिति मे किया गया,जो डाक विभाग के विकास में एक नया अध्याय जोड़ता है।

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार को चलेगी

चीफ़ पोस्ट मास्टर जनरल, राजस्थान सर्कल कर्नल सुशील कुमार ने कहा कि डाकघरों को उत्साहपूर्ण और युवा-केंद्रित स्थानों में बदलने के साथ इंडिया पोस्ट ने आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो आज के छात्रों और युवा नागरिकों के साथ तालमेल बैठाता है।

उन्होने बताया कि इस अवधारणा की अंतर्निहित विचारधारा “छात्रों की छात्रों द्वारा,छात्रों के लिए है। इसका परिणामस्वरुप एक ऐसा स्थान होगा जो कार्यात्मक,सौंदर्यपूर्ण और सामाजिक रूप से संवादात्मक होगा जहां इंडिया पोस्ट की विरासत जेन- जी की ऊर्जा और रचनात्मकता से मिलेगी। छात्रों के सहयोग से डिजाइन किए गए इस स्थान में आधुनिक सौंदर्यशास्त्र,वाई-फाई सुविधा युक्त जोन और IIT छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां हैं। इसमें QR कोड आधारित पार्सल बुकिंग और छात्रों के लिए स्पीड पोस्ट डिस्काउंट जैसी स्मार्ट सेवाएँ उपलब्ध रहेगी।

कर्नल सुशील कुमार ने बताया कि आईआईटी जोधपुर में नवीनकृत डाकघर शैक्षणिक संस्थानों में डाक सेवाओं के संपूर्ण पुनर्गठन का प्रतीक है।यह परिवर्तन शैक्षणिक परिसरों में स्थित मौजूदा डाकघरों के नवीनीकरण से संबंधित संचार मंत्रालय,डाक विभाग की एक राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है।

आईआईटी के निदेशक प्रो अविनाश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस उपडाकघर से आईआईटी सहित क्षेत्र के सभी नागरिकों को लाभ मिलेगा और शिक्षा प्राप्त करने वाले विध्यार्थियों को उपडाकघर की सुविधाओ का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग, आईआईटी जोधपुर के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।