राजस्थान बदलाव, तीसरा विकल्प चाहता है-बेनिवाल
जोधपुर,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने आज कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर विरोध जताते हुए कहा कि राजस्थान अब बदलाव चाहता है। राजस्थान तीसरा विकल्प चाहता है। इसके लिए रालोपा तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है। रालोपा आज हर युवा के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह वेंटिलेटर पर है। हनुमान बेनीवाल शनिवार को जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
रालोपा सुप्रीमो बेनिवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ आज जनता है। जनता तीसरे विकल्प के रूप में रालोपा को आगे ला रही है। रालोपा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में इनको पूरी तरह टक्कर देगी। विधानसभा चुनाव के लिए रालोपा 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। आज राजस्थान के इस कांग्रेस शासन में तबादला उद्योग पनपा हुआ है। लोग इससे परेशान हो रखे हैं।
ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन के राज्य निदेशक चतुर्वेदी का जोधपुर दौरा
बजट पर बेनिवाल ने कहा कि घोषणाएं तो होती रहती है,मगर क्रियांवति कितनी होती है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। गरीबों की हितों की बात बजट में न हो तो कोई फायदा नहीं है।कांग्रेस और बीजेपी सदैव ही पार्टियों को तोडऩे का काम करते आए हैं। बेनिवाल पत्रकारों द्वारा पूछ गए सवालों पर कहा कि भ्रष्टाचार आज चरम पर है। पेपर लीक होना आम हो गया है। बीजेपी के शासन में भी पेपर लीक होते थे। कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता आपस में मिले हुए हैं।
रालोपा सुप्रीमो बेनिवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार को भी घेरा और कहा कि वहां पर सांसदों की हालत बड़ी खराब है। सांसद दबाव में रहते है। बीजेपी का सांसद है तो काम हो जाते है बाकी सांसदों की कोई सुनवाई नहीं है। सांसदों को दिए जाने वाले कई कोटों को केंद्र सरकार खत्म कर चुकी है। फंड को सांसद कोटे में मिला दिया गया है।
बेनिवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि वे बजरी की रेट कम करें,ताकि बजरी माफियाओं का आतंक खत्म हो। हाइवे पर टोल को भी फ्री करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान सरकार वेंटिलेटर पर है। आगामी चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाकर रहेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews