Doordrishti News Logo

जोधपुर में 25 से 27 मार्च को राजस्थान साहित्य उत्सव

  • जुटेगा साहित्य धाराओं का महाकुंभ
  • साहित्य की विभिन्न विधाओं से जुड़े बहुरंगी आयोजन निर्धारित
  • कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया उत्सव के लोगो का विमोचन
  • साहित्यकारों को मिलेगा सशक्त मंच

जोधपुर,राजस्थान की रंगारंग लोक संस्कृति व समृद्ध साहित्य परम्पराओं के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने व साहित्य जगत की विभिन्न विधाओं से जुड़े सृजनधर्मियों के प्रोत्साहन के लिए राजस्थान सरकार की अभिनव पहल के अन्तर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2019- 20 के क्रियान्वयन के अन्तर्गत आगामी 25 मार्च से जोधपुर के जनाना बाग में राजस्थान साहित्य उत्सव-2023 (राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल) आयोजित होगा।

साहित्य की विभिन्न विधाओं पर होंगे आयोजन

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान साहित्य उत्सव के लोगो का विमोचन किया। इस दौरान डॉ. कल्ला ने बताया कि जोधपुर में आयोजित इस बहुआयामी ’साहित्य कुंभ’ में कवि सम्मेलन, मुशायरा,राजस्थानी काव्यपाठ सहित विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। इसमें पुस्तक मेला,हस्तशिल्प मेला और खान-पान स्टॉल्स की भी व्यवस्था रहेगी। साहित्य कुंभ का समापन 27 मार्च को भव्य सांस्कृतिक समागम के साथ होगा।

ये भी पढ़ें- पंकज कुमार सिंह ने संभाला जोधपुर डीआरएम का कार्यभार

साहित्यकारों को मिलेगा सशक्त मंच

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कला एवं संस्कृति विभागीय मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने राजस्थान साहित्य उत्सव को प्रदेश की संस्कृति,साहित्य व पर्यटन को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान निभाने वाला बताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप इससे प्रदेश के युवा साहित्यकारों को सशक्त मंच प्राप्त होने के साथ ही राजस्थान के साहित्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि उत्सव में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध साहित्यकारों,कवियों व शायरों को आमंत्रित किया गया है।

प्रदेश की पहचान बनेगा यह उत्सव

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की साहित्यिक पहचान को और मजबूत करने और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राजस्थान साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कला एवं संस्कृति विभाग का प्रयास रहेगा कि राजस्थान साहित्य अकादमी,उर्दू अकादमी,संस्कृत अकादमी,नेहरू बाल साहित्य अकादमी,संगीत नाटक अकादमी,ललित कला अकादमी सहित सभी अकादमियां व प्रदेशवासी मिलकर आयोजन को सफल बनाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन भविष्य में राजस्थान की पहचान बनकर उभरेगा।

ये भी पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जोधपुर आएंगे

अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने सोशल मीडिया पर कैम्पेन जारी

राजस्थान साहित्य उत्सव से अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया जा रहा है। rajasthanliteraturefestival अकाउंट से जुड़कर उत्सव से संबंधित सभी अपडेट अपने मोबाइल पर देखे जा सकते हैं। उत्सव के दौरान देश भर से व विदेशों से साहित्यानुरागी जोधपुर पहुंचेंगे। इससे जिले में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी,जिससे स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

बहुद्देशीय भूमिका दर्शाएगा बहुआयामी उत्सव

राजस्थान साहित्य उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य की समृद्ध साहित्यिक परम्परा से नई पीढ़ी को अवगत कराने के साथ ही राजस्थान के साहित्यिक अवदान को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले साहित्यकारों पर सार्थक चर्चा और विमर्श के साथ नये और युवा साहित्यकारों को एक प्रभावी और सशक्त मंच उपलब्ध करवाना है।

समृद्ध साहित्य परंपरा का धनी है राजस्थान

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की साहित्यिक परम्परा में जहां एक ओर मीरा,सूर्यमल्ल मिश्रण,बॉंकीदास, नरहरिदास बारहठ,शिवचन्द भतिया (राजस्थानी भाषा के पहले उपन्यास लेखक),सीताराम लालस,विजयदान देथा,कन्हैयालाल सेठिया जैसे साहित्य चिन्तक एवं मनीषी वैश्विक साहित्यिक परम्परा के दैदीप्यमान नक्षत्र हैं। वहीं दूसरी ओर हिन्दी में चन्द बरदाई, लज्जाराम मेहता,विजय सिंह पथिक, रांगेय राघव,यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र जैसे लब्ध प्रतिष्ठ विद्वानों ने हिन्दी लेखन में नये प्रतिमान स्थापित कर एक कीर्तिमान बनाया है। राजस्थान साहित्य उत्सव को लेकर सभी संबंधित विभागों एवं संस्थाओं द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025