जोधपुर, राज इंजिनियर रेजिमेंट एनसीसी की ओर से पाँच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जोधपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया गया। एनसीसी अधिकारी मेजर हरलाल ने बताया कि कैम्प की शुरुआत सोमवार को हुई। कैम्प का उद्घाटन कैम्प कमान्डेंट कर्नल मधुसूदन ने किया और केडेट्स को अपने जीवन में
अनुशासित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि जोधपुर के 1 राज इंजिनियर रेजिमेंट एनसीसी की दो यूनिट एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज और गवर्नमेंट पालीटेक्निक कॉलेज के कुल 181 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कैडेट्स को शिविर के दौरान हथियारों की ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल, टेंट पिचिंग, योगा आदि का अभ्यास एनसीसी ऑफिसर्स और एनसीसी पीआई स्टाफ द्वारा कराया गया।
एनसीसी एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बी सोहन गणपती ने केडेट्स को एनसीसी का महत्व बताते हुए देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमलेश कुम्हार ने बताया कि शिविर में नागरिक सुरक्षा और अभिप्रेरणा के लिए व्याख्यान भी कराए गए। शिविर के दौरान केडेट्स का हौसला बढाने के लिए एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज की कैडेट पूजा नरवाल को राजपथ पर परेड में सलेक्शन होने के लिए सम्मानित किया गया।