रईश अनीश साबरी की कव्वालियों ने बांधा शमा

– हजरत तन्हापीर र.अ.बाबा के दर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर पेश की
– चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं माँगी
– कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न

जोधपुर,मण्डोर स्थित दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का 800वाँ उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी पेश की और देश में भाईचारे व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। रात्रि में शानदार महफिले कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें इन्टरनेशनल कव्वाल रईश अनीश साबरी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँध दिया। दरगाह कमेटी द्वारा मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- खाना बनाने की बात पर साथी मजदूर की हथौड़ा मार कर हत्या

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद छोटू खाँ ने बताया कि दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का 800वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया। महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू,उपमहापौर करीम जॉनी, मोहम्मद सलीम खान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर,पार्षद इरफान बेली द्वारा फूल पेश किए। 11.30 बजे बाद महफिले कव्वाली प्रोग्राम में कव्वाल रईश अनीश साबरी ने मनमोहक कव्वालियां पेशकर समां बांध दिया। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कव्वालिया व गजलें पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन एंकर आमिर रजा ने किया। सुबह 4.30 बजे कुल की रस्म के साथ विधिवत उर्स सम्पन्न हुआ।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews