जोधपुर, रेल मंडल द्वारा रीट परीक्षा आयोजन को लेकर 16 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए रेल मंडल द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। अतिरिक्त डिब्बे लगाये जाएंगे। प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारी तैनात रहेंगे। सामान्य रेलगाडिय़ों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। पायदान और छत पर यात्रा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बिना टिक़ट यात्रा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। रेलवे की तरफ क्यू आरकोड स्कैन करके टिकट ले सकते है। रेलों के संचालन के समय स्काउट व गाइड तथा समाजसेवी मदद के लिए तैयार रहेंगे। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम भी सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी। अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा रीट परीक्षा को देखते रेलवे अधिकारियों की मीटिंग में व्यवस्थाओं के लिए वृहद दिशा निर्देश दिए गए हैं। जोधपुर रेल मंडल पर विभिन्न स्टेशनों से दूसरे रेलवे स्टेशनों के लिये 16 रीट स्पेशल रेलगाडियां चलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रमुख स्थानों को जोड़ऩे वाली रेलगाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाकर अभ्यार्थियों को सुविधा दी जायेगी। जोधपुर मंडल के 35 रेलवे अधिकारियों को विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया गया है जो ट्रेन संचालन सुचारु रुप से करने और यात्री भार की स्थिति पर नजर रखते हुए व्यवस्था बनाने संबंधी निर्णय लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि  मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशनों पर आसानी से टिक़ट प्राप्त करने हेतु सभी टिक़ट काउन्टर खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त टिक़ट खिड़कियां भी खोलने की व्यवस्था रहेगी। जोधपुर मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों पर यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट ले सकते हैं। खानपान स्टॉल खुली रखने तथा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिये गये हैं। रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग, सेंट जॉन एम्बुलेंस की टीम तथा स्काउट व गाइड आपात स्थिति में मदद करने के लिये तैयार रहेंगे। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की मदद से रेलवे स्टेशनों पर कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखी जाएगी तथा छत पर व पायदान पर यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जोधपुर रेल मंडल पर इन रेलगाडिय़ों का होगा संचालन

1- गाड़ी सं.04715 बीकानेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) बीकानेर से 26 सितम्बर को मध्यरात्रि 12.05  बजे चलकर भगत की कोठी प्रात: 06.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04716 भगत की कोठी से दिनांक 26 सितम्बर को (एक ट्रिप) रात्रि 22.40 बजे चलकर बीकानेर प्रात: 05.20 बजे पहुंचेगी। इसमें आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

2– गाड़ी सं. 09775/76 जयपुर-बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जयपुर से 25 सितम्बर को रात्रि 23.55 बजे चलकर बीकानेर प्रात: 07.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बीकानेर से 26 सितम्बर को (एक ट्रिप) रात्रि 22.30 बजे चलकर जयपुर प्रात: 07.05 बजे पहुंचेगी। इसमें आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

3– गाड़ी सं. 04885/86 जैसलमेर- श्रीगंगानगर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जैसलमेर से 25 सितम्बर को शाम 19.55 बजे चलकर श्रीगंगानगर प्रात: 07.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में श्रीगंगानगर से 26 सितम्बर को (एक ट्रिप) शाम 19.30 बजे चलकर जैसलमेर प्रात: 07.30 बजे पहुंचेगी। इसमें आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

4– गाड़ी सं. 09777/78 जयपुर- भगत की कोठी-जयपुर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप)जयपुर से 25 सितम्बर को शाम 21.15 बजे चलकर भगत की कोठी देर रात 03.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में भगत की कोठी से 26 सितम्बर को (एक ट्रिप) शाम 20.00 बजे चलकर जयपुर देर रात 03.25 बजे पहुंचेगी,इसमें आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

5– गाड़ी सं. 04807/08 जोधपुर- जैसलमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप)जोधपुर से 25 सितम्बर को दोपहर 11.30 बजे चलकर जैसलमेर शाम 17.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में जैसलमेर से 27 सितम्बर को (एक ट्रिप) प्रात: 08.30 बजे चलकर जोधपुर दोपहर 14.30 बजे पहुंचेगी,इसमें आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

6– गाड़ी सं. 09673/74 भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप)भगत की कोठी से 25 सितम्बर को दोपहर 13.50 बजे चलकर बाड़मेर शाम 18.20 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बाड़मेर से 27 सितम्बर को (एक ट्रिप) प्रात: 05.30 बजे चलकर भगत की कोठी प्रात: 10.00 बजे पहुंचेगी,इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

7– गाड़ी सं. 09675/76 बाड़मेर- अजमेर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप)बाड़मेर से 25 सितम्बर को रात्रि 22.30 बजे चलकर अजमेर प्रात: 07.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में अजमेर से 26सितम्बर को (एक ट्रिप) रात्रि 20.15 बजे चलकर बाड़मेर प्रात: 04.40 बजे पहुंचेगी,इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

8– गाड़ी सं. 09681/82 जोधपुर- बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल (दो ट्रिप)जोधपुर से 25 सितम्बर एवं 26 सितम्बर को शाम 18.30 बजे चलकर बाड़मेर रात्रि 22.25 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बाड़मेर से 26 व 27 सितम्बर को (दो ट्रिप) देर रात्रि 00.20  बजे चलकर जोधपुर प्रात: 05.15 बजे पहुंचेगी,इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews