1042 बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले साढ़े छह लाख रुपए
जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए विभिन्न ट्रेनों में बीते चौबीस घंटों के दौरान फिर 1042 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ कर उनसे लाखों रुपए जुर्माना वसूल किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर मंडल के ओपन रोस्टर व स्क्वाड में कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ को विभिन्न खण्डों में अलग-अलग ट्रेन में टिकट चेकिंग के लिए भेजा गया। ट्रेनों में सघन जाँच अभियान के तहत शनिवार को कुल 1042 बिना व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से 6 लाख 57 हजार 925 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किए गए जिसमें बिना टिकट के 980,उच्च श्रेणी में यात्रा के 47, गंदगी फैलाने वालों के 13 और बिना बुक सामान के दो मामले शामिल हैं।उन्होंने बताया कि मंडल पर बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान निरन्तर जारी रखा जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews