railways-month-long-mega-safety-drive-started

रेलवे का महीने भर चलने वाला मेगा सेफ्टी ड्राइव प्रारंभ

  • संरक्षा और सुरक्षा मानकों की होगी निगरानी
  • अनुभाग अधिकारी जाएंगे नाइट फुट प्लेट निरीक्षण पर

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर एक महीने तक चलने वाला मेगा सेफ्टी ड्राइव शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। ड्राइव के तहत संरक्षा और सुरक्षा मानकों की विशेष जांच की जाएगी और इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मेगा सेफ्टी ड्राइव पर विस्तृत चर्चा की और इसे गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पांडेय ने बताया कि रेल मंत्रालय ने समूचे भारतीय रेलवे पर 28 अक्टूबर से एक माह तक वृहद सुरक्षा अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिसमें अचल संपत्तियों, लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक के रखरखाव और इनसे जुड़े सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मंडल के अधिकारी सघन निरीक्षण करेंगे और इस दौरान पाई जाने वाली कमियों में सुधार सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल पर अभियान के दौरान प्रत्येक दिन एक प्रमुख अनुभाग अधिकारी द्वारा नाइट फुट प्लेट निरीक्षण किया जायेगा तथा मंडल के सभी वर्गों का निरीक्षण डीआरएम और एडीआरएम द्वारा किया जाएगा। पांडेय ने मेगा सेफ्टी ड्राइव में पटरियों की नियमित गश्त को और मजबूत करने तथा दिन प्रतिदिन इसकी निगरानी करने, स्टेशनों की औचक जांच,संरक्षा और सुरक्षा मानकों की निरंतर मोनिटरिंग करने के साथ ही स्टेशनों और ऑपरेटिंग स्टाफ को सतर्क रहकर काम करने के निर्देश दिए।

इनका कहना है

इस सुरक्षा अभियान के दौरान भारतीय रेलवे सुनिश्चित करेगा कि मौजूदा प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। सुरक्षा से जुड़ी तमाम चीजों पर नजर रखी जाएगी।इसके लिए मंडल के अधिकारी बारीकी से निरीक्षण करेंगे और पाई गई कमियां दुरुस्त करेंगे।

– गीतिका पांडेय
डीआरएम,जोधपुर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews