डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए रेलवे का मेगा अभियान जारी
जोधपुर में आयोजित शिविर में उमड़े पेंशनभोगी
जोधपुर,डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए रेलवे का मेगा अभियान जारी।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर गुरुवार को आयोजित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 शिविर के अंतर्गत दो सौ से अधिक पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाकर राहत दी गई।
यह भी पढ़ें – शव का निस्तारण नहीं हुआ, कार्यपालक मजिस्ट्रेट से करवाया नोटिस जारी
भारत सरकार के उपक्रम कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय व रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे ऑफिसर्स क्लब में जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के उप महा प्रबंधक(प्रशासनिक कार्यालय) प्रमोद नारायण तिवारी व क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार सुमन बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी के अनुसार शिविर में पेंशनभोगियों को मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पांडेय द्वारा अभियान की निरंतर मोनिटरिंग की जा रही है।
शिविर का उद्घाटन करते हुए जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन के तहत जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं जिससे जोधपुर मंडल के 15 हजार पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के उप महा प्रबंधक(प्रशासनिक कार्यालय) प्रमोद नारायण तिवारी ने इस प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
बैंक के जोधपुर मुख्य प्रबंधक अनुपम चारण ने पेंशनभोगियों को साइबर सिक्योरिटी व डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा,सहायक मंडल वित्त प्रबंधक भारत भूषण शर्मा,सहायक कार्मिक अधिकारी राधेश्याम चितारा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी व पेंशनभोगी उपस्थित थे। प्रारंभ में डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने पेंशनभोगियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया जबकि सहायक मंडल वित्त प्रबंधक व शिविर समन्वयक राशिद अर्शद कादरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सोनल पुरोहित ने किया।