railways-made-public-aware-of-safety-rules

रेलवे ने आमजनों को संरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

  • समपार फाटकों पर संयम बरतने की अपील
  • अग्निशामक यंत्र के उपयोग की दी जानकारी

जोधपुर,रेल प्रशासन ने आम लोगों से रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्धारित संरक्षा नियमों की पालना करने एवं समपार फाटकों पर संयम बरतने की अपील की है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर संरक्षा विभाग के दल द्वारा लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर रेल यात्रियों व आमजनों को रेलवे संरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

संरक्षा विभाग के इस दल ने ट्रेनों के संचालन के समय होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लूणी रेलवे स्टेशन की समपार फाटक संख्या एक पर लोगों को संरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू के नेतृत्व में संरक्षा विभाग के दल ने लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों की समपार फाटकों पर लोगों से ट्रेन गुजरते समय फाटक बंद होने पर संरक्षा नियमों की पालना करते हुए संयम बरतने के प्रति जागरूक किया।

ये भी पढ़ें- झगड़े पर पहुंची पुलिस से मारपीट, मुल्जिमों को छुड़ा ले गए लोग

संरक्षा दल के प्रभारी मंडल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक नाथूराम चौधरी ने स्टेशनों पर रेल यात्रियों व समपार फाटकों पर आम लोगों को रेलवे के संरक्षा नियमों की जानकारी दी।

इस दौरान आमजनों को रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रेल लाइनों को अनाधिकृत रूप से पार नहीं करने,रेल लाइन को पार करने हेतु हमेशा समपार फाटक या रेल लाइन के ऊपरी पुल या अंडरपास का उपयोग करने,ट्रेन गुजरने के समय बंद रेलवे फाटक के खुलने की प्रतीक्षा करने,फाटक खुलवाने के लिए फाटक वाले पर दबाव नहीं बनाने,ट्रेन में सफर के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने व पशुधन को रेल लाइनों से दूर रखने के प्रति जागरूक किया गया।

इसके साथ ही इस खंड पर रेल विद्युतीकरण कार्य को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की बोगी की छत पर यात्रा नहीं करने के प्रति यात्रियों को आगाह किया गया। संरक्षा विभाग द्वारा इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में आग की घटनाओं से बचाव के लिए रेलवे स्टाफ व यात्रियों को अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। जन जागरूकता दल में चौधरी के अलावा संरक्षा विभाग के जय प्रकाश शर्मा व राकेश पुरोहित इत्यादि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews