प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से रेलवे को 60 लाख की आय

  • 2021-22 की तुलना में दुगुनी बिक्री
  • सघन जांच अभियान का परिणाम
  • दस रुपए के टिकट की है दो घंटे वैद्यता

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री में आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है। बीते वित्त वर्ष में जोधपुर मंडल के सिटी रेलवे स्टेशन पर लगभग छह लाख प्लेफॉर्म टिकटों की हुई बिक्री से रेलवे को साठ लाख रुपए का उल्लेखनीय राजस्व मिला जो वित्त वर्ष 2021-2022 की तुलना में दुगुना है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों और परिचितों को छोड़ने अथवा लेने आने वाले व्यक्तियों के प्लेटफॉर्म पर वांछित समय तक रहने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की व्यवस्था सुनिश्चित है और दस रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट खरीद कर व्यक्ति निर्धारित दो घंटों की अवधि तक प्लेटफॉर्म पर रह सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-2023 के दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 5 लाख 95 हजार 842 प्लेटफॉर्म टिकटों की आशातीत बिक्री से रेलवे को 59 लाख 58 हजार 420 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष से दुगुना है।

ये भी पढ़ें- नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा वृक्षारोपण

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री में वृद्धि हुई है जिससे राजस्व भी बढ़ा है। उन्होंने जानकारी दी कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन डेढ़ हजार से भी अधिक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हो रही है जिसमें यूटीएस और एवीटीएम से बिकने वाले प्लेटफॉर्म टिकट शामिल है।

प्लेटफॉर्म टिकट की होती है वेलिडिटी

कोई भी व्‍यक्ति 10 रुपये का प्‍लेटफॉर्म टिकट लेकर पूरा दिन प्‍लेटफॉर्म पर नहीं रुक सकता है। यह टिकट सिर्फ एक तय समय के लिए ही वैलिड होता है। प्‍लेटफॉर्म टिकट की वैलिडिटी केवल दो घंटे होती है यानी आप एक बार टिकट खरीदने के बाद केवल दो घंटे तक ही इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, सिर्फ यात्री ही प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं,वो भी वैलिड टिकट के साथ लेकिन देखा जाता है कि प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोग भी घूमते रहते हैं, जिन्हे यात्रा नहीं करनी है। ऐसे में स्टेशन से अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का नियम बनाया हुआ है अगर कोई अपने रिश्तेदार को स्टेशन पर छोड़ने आया है तो ऐसे लोगों लोगों को प्‍लेटफॉर्म तक जाने के लिए रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट लेना होता है।

ये भी पढ़ें- जैसलमेर से चलने वाली तीन ट्रेनों के रवानगी समय में बदलाव

लग सकता है जुर्माना

अगर आप प्लेटफॉर्म पर बिना यात्रा टिकट या बिना रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर आप दो घंटे बीत जाने के बाद भी प्‍लेटफॉर्म पर रहें तो पकड़े जाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

लिमिटिड ही होते है प्लेटफॉर्म टिकट

दरअसल,प्लेटफार्म पर उपलब्ध स्थान के अनुसार ही प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाते हैं। इसका मतलब यह है कि प्लेटफॉर्म की क्षमता से ज्यादा प्‍लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जाते हैं। अगर पहले ही क्षमता के अनुसार प्‍लेटफॉर्म टिकट जारी हो चुके हैं तो इसके बाद प्‍लेटफॉर्म टिकट मांगने वाले व्‍यक्ति को रेलवे स्‍टाफ टिकट देने से मना भी कर सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews