चेकिंग में रेलवे ने नवंबर में वसूला 6.62 करोड़ जुर्माना
जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से नवंबर माह में टिकट चैकिंग अभियान में कुल 6 करोड़ 62 लाख 314 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पिछले दस सालों की तुलना में नवंबर माह का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार चारों मंडलों के टीसी/टीटीई व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्क्वॉड के कर्मचारियों ने विशेष अभियान के तहत 1,24,523 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के 6 करोड़ 62 लाख 314 रुपए का जुर्माना वसूला।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews