Doordrishti News Logo

रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस सोमवार को एक पारी में ही खुलेंगे

जोधपुर, दीपावली पर सोमवार को रेलवे आरक्षण कार्यालय केवल सुबह की पारी में ही खुलेंगे। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि दीपावली के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर स्थित सभी आरक्षण कार्यालयों में आरक्षण संबंधी कामकाज केवल सुबह की पारी में प्रातः आठ से दोपहर दो बजे तक ही होगा।

ये भी पढ़ें- घर के बाहर से बोलेरो पिकअप चोरी

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वह सोमवार को निर्धारित समयावधि में आरक्षण अथवा टिकट रद्दीकरण करवा सकते हैं। यह व्यवस्था एक दिन के लिए रहेगी तथा आरक्षण चार्ट एवं करंट बुकिंग से संबंधित कार्य सामान्य कार्य दिवसों की तरह यथावत होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews