craze-for-10-percent-discount-on-delicious-dishes-on-diwali

दिपावली पर स्वादिष्ठ व्यंजन पर 10 प्रतिशत छूट को लेकर क्रेज

जोधपुर, 5 वीं पांचवी रोड स्थित द प्लांट स्टोरी प्राकृतिक हरियाली की थीम पर व प्लांट स्टोरी रेस्टोरेंट का इंटिरियर डिजाईन किया गया इस रेस्टारेंट के अंदर पेड़ पौधों का इंटरियर बहुत ही लुभावना है। प्लांट का रूफ़टॉप बहुत ही सुंदर डिजाईन किया गया है। जो ब्लूसिटी जोधपुर के प्राकृति रंग नील और सफेद को समावेश कर बनाया गया है। यहां के रूफ़टॉप से जोधपुर के मेहरानगढ़ का मनमोहक दृश्य नजर आता है तथा ग्राहकों का अत्यधिक आकर्षित करता है।

ये भी पढें- लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

इसके साथ ही रेस्टारेंट से प्रशांत एवं सिद्धि बताते हैं कि इस भव्य रेस्टारेंट द प्लांट स्टोरी में इंडियन, मेक्सिकन,चाईनिज,इटालियन,थाई इत्यादि सवादिष्ठ व्यंजन प्रचलन एवं जोधपुर जनता द्वारा अच्छा उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां पर बर्थ डे पार्टी,कीटी पार्टी,कोरपोरेट के लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध है।

दिपावली के अवसर पर यहां 23 से 31 अक्टुबर तक 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके साथ ही जोमेटो एवं स्वीगी पर भी आप आर्डर कर घर मंगवा सकते हैं। द प्लांट स्टोरी द्वारा कम समय में जोधपुर में अपनी एक पहचान बनाई है। जो अपने स्वाद से जोधपुर में प्रसिद्ध है। द प्लांट स्टोरी रेस्टोरेंट का प्रमुख उद्देश्य वाजिब दामों में शाकाहारी स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध करवाना है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews