चल रही रेलवे स्टेशन के आस पास तलाश
जोधपुर, राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर एक पांच साल के बच्चे को चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया। यह बच्चा कब कार्यालय से निकल गया। इसका पता तक नहीं चला। कार्यालय कार्मिकों के हाथ पैर फूल गए। नहीं मिलने पर अब महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। बच्चे का आज दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि चाइल्ड हैल्प लाइन दिनेश पुत्र तुलसीराम की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रेलवे पुलिस ने एक पांच साल के बच्चे को रेलवे स्टेशन से चाइल्ड लाइन को सौंपा था। मंगलवार की सुबह यह बच्चा कार्यालय से अचानक लापता हो गया। बाद में उसकी इधरउधर काफी तलाश की गई। मगर वह नहीं मिला। तब महामंदिर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। सूत्रों के मुताबिक बच्चे की मां का पता लगा है। उसके आने पर ही बच्चे का पता चल पाएगा। संभवत: यह बच्चा उसके पास हो। फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने प्रयास कर रही है। रेलवे स्टेशन और आस पास तलाश करवाई जा रही है। यह बच्चा गुजरात का बताया जाता है।