रेलवे महाप्रबंधक शर्मा आज बीकानेर -मेड़ता खंड के वार्षिक निरीक्षण पर

रेलवे महाप्रबंधक शर्मा आज बीकानेर -मेड़ता खंड के वार्षिक निरीक्षण पर

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा शुक्रवार को बीकानेर-मेड़ता रोड़ जंक्शन खंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न नवाचारों की शुरुआत भी करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि महाप्रबंधक शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे बीकानेर से निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर 9.42 बजे देशनोक व 10.35 बजे नोखा स्टेशन पर जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने बताया कि शर्मा 11.58 बजे नागौर स्टेशन पर सोलर हाइब्रीड पंप, विजय वाटिका, संकेत एवं दूरसंचार ट्रेनिंग सेंटर एचआरएमएस एवं एचवीएलएस फैन और प्रोग्रामेबल मल्टीकलर लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे। बाद में वे नागौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।

डीआरएम ने बताया कि अपराह्न 3.10 बजे महाप्रबंधक खजवाना स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करने के साथ ही चिल्ड्रन पार्क और वॉलीबाल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। छापरी और मेड़ता रोड के बीच स्पीड ट्रायल लेकर मेड़ता रोड होते हुए शाम साढ़े छह बजे जोधपुर पंहुच जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts