जालोर के ग्रेनाइट के लदान के लिए रेलवे ने दिए सकारात्मक संकेत
- गति शक्ति विजन के अंतर्गत मिलेगी सुविधा
- रेलवे के व्यवसाय में वृद्धि की कवायद
जोधपुर,रेलवे ने पश्चिमी राजस्थान के खनिज उत्पादों को देश के विभिन्न प्रदेशों तक सुरक्षित लदान की उचित व्यवस्था करने के संकेत दिए हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर हालांकि पहले से ही विभिन्न खनिज उत्पादों का लदान किया जा रहा है लेकिन अब प्रधामनंत्री द्वारा घोषित गति शक्ति विजन के अंतर्गत मंडल ने इसे विस्तारित कर व्यापारियों को सुविधा और स्वयं के लिए राजस्व जुटाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय की पहल पर रेलवे अधिकारी ऐसे व्यापारियों के साथ बैठकें कर खनिज उत्पादों के लदान की योजना बना रहे हैं जिससे खनिज तत्वों के लदान के लिए उनको मांग के अनुरूप रैक उपलब्ध करवाए जा सके।रेलवे ने इस संबंध में मंडल के जालोर जिले के मार्बल व्यवसायियों द्वारा ग्रेनाइट एसोसिएशन के बैनर तले ग्रेनाइट लदान की निरन्तर की जा रही मांग के दृष्टिगत परिचालन विभाग ने डीआरएम के निर्देश पर शनिवार को एसोसिएशन के साथ बैठक कर जालोर जिले के ग्रेनाइट के देश के विभिन्न हिस्सों में लदान की व्यवस्था करने संबंधी उनकी मांगों को ध्यान से सुना।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जालोर के प्रसिद्ध ग्रेनाइट का कोलकोता,कांडला मदुरा पोर्ट,दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों जहां इसकी मांग बनी हुई है, रेलवे द्वारा लदान की व्यवस्था करने की मांग की है। मीणा ने बताया कि इस संबंध में जल्दी उचित निर्णय लेकर लदान प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में मीणा के साथ वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,गति शक्ति परिवहन निरीक्षक दलपत सिंह,समदड़ी ट्राफिक निरीक्षक मनोज शर्मा,वाणिज्य निरीक्षक रतन सिंह गुर्जर,कॉनकोर के नीरज पांडे व दिलेर,ग्रेनाइट एसोसिएशन के तरुण अग्रवाल,दामोदर भूतड़ा व चंद्राराम कुमावत आदि ने भाग लिया।
इन उत्पादों का हो रहा लदान
जोधपुर मंडल पर जैसलमेर के सोनू क्षेत्र से चूना पत्थर,मूंडवा और खारिया खंगार से सीमेंट,गोटन और मेड़ता से चाइना क्ले पाउडर का लदान किया जा रहा है। हाल में व्यवसाय वृद्धि इकाई के प्रयासों से हनवंत स्टेशन से आसाम तक चारकोल का लदान प्रारंभ हुआ है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews