रेलवे कर्मचारी ने फंदा लगाकर दी जानजोधपुर, शहर के भगत की कोठी स्थित रेलवे क्वार्टर में रहने वाले एक कर्मचारी ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। उसका मोबाइल भी लॉक आ रहा है। मृतक शादीसुदा था औरउसके बच्चे भी थे। फिलहाल पुलिस ने इस बारे में मृतक की मां की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। शास्त्रीनगर थाने के हैड कांस्टेबल महेश ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे क्वार्टर मेें रहने वाले 28 साल के भूपेंद्र सिंह पुत्र उमेश चौहान ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसने संभवत: रस्सी से फंदा लगाया था। वह शादीसुदा था। वक्त घटना पत्नी व बच्चे घर पर ही थे। उसकी मां रेणुका चौहान ड्यूटी पर गई हुई थी। उसके आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। उसका मोबाइल भी लॉक है और लॉक खुलवाने के बाद ही कुछ कारण सामने आ सकता है। हैडकांस्टेबल महेश के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। उसकी माता रेणुका चौहान की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।