वेडिंग स्पेशल ट्रेन से रेलवे को सत्रह लाख की आय

जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को गुरुवार को वेडिंग स्पेशल ट्रेन की एक बुकिंग से 17 लाख रुपए से भी अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि आईआरसीटीसी के जरिए बुक की गई वेडिंग स्पेशल ट्रेन में 291 यात्री भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से हनुमानगढ़ के लिए सवार हुए। यह ट्रेन 20 फरवरी को हनुमानगढ़ जंक्शन से भगत की कोठी लौटेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की बुकिंग से मंडल को 17 लाख, 24 हजार 640 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews