तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी
जोधपुर,तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल पर लूनी-मारवाड़ रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे रेल यातयात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये ट्रेनें रेगुलेट रहेगी।
यह भी पढ़ें – गैंगरेप और पॉक्सो मेें वांटेड पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
1- गाडी संख्या 19055, वलसाड- जोधपुर एक्सप्रेस जो 09 अप्रैल को वलसाड से प्रस्थान करेगी वह बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2-गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर एक्सप्रेस जो 09 अप्रैल को पुणे से प्रस्थान करेगी वह बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3-गाड़ी संख्या22737,सिकन्दराबाद- हिसार एक्सप्रेस जो 09 अप्रैल को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर- बैगलुरू एक्सप्रेस जो 10 अप्रैल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5- गाड़ी संख्या 16507, जोधपुर- बैगलुरू एक्सप्रेस जो 11अप्रैल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह पश्चिम रेलवे पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6- गाड़ी संख्या 14807, जोधपुर- दादर एक्सप्रेस जो 14 अप्रैल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह गेरतपुर-नडियाद स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews