एनएमओ नूतन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

सांस्कृतिक संध्या में हाईकोर्ट न्यायाधीश ने दिलाई मेडिकल कॉलेज छात्रों को चरक शपथ

जोधपुर,एनएमओ नूतन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन। प्रथम वर्ष 2023 बैच के छात्रों को नेशनल मेडिको आर्गनाइजेशन के उद्देश्यों एवं गतिविधियों के बारे में जागरूक करने के लिए डॉ एसएन मेडिकल कालेज द्वारा नूतन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें – परिवार मंडलनाथ मेले में गया,चोरों ने टीवी व स्कूटी के साथ सामान किया पार

कार्यक्रम का शुभारम्भ नमो मंत्र के साथ धन्वंतरि,भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। एनएमओ गीत की प्रस्तुति के साथ डॉ शरद थानवी (एनएमओ कैंपस इकाई अध्यक्ष,न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष)ने सबका स्वागत किया। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायायाधीश विनीत कुमार माथुर ने सभी को चरक शपथ दिलवाई। उन्होंने चरक शपथ के महत्व के बारे में सभी को अवगत करवाया।

डॉ अशोक कलवार ने सभी छात्रों को इस नये प्रोफेशन में आने पर बधाई दी एवं डॉक्टरों की समाज में अहम भूमिका के बारे में समझाया। तत्पश्चात डॉ पंकज, हर्षिता द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनएमओ जोधपुर द्वारा आयोजित वर्ष भर के कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए नए छात्रों को इसके बारे में जागरूक किया गया।

डॉ रासाराम जोधपुर प्रांत अध्यक्ष ने उपस्थित व नूतन छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया और संगठन की शक्ति के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जोधपुर विभाग प्रचारक मंगलराम,ज़िला प्रचारक हार्दिक, कार्यालय सहप्रमुक हीरालाल,डॉ सिद्देश गौड़(एनएमओ जोधपुर महानगर अध्यक्ष),डॉ पीसी व्यास(पूर्व एनएमओ अध्यक्ष),डॉ कमलेश चौधरी(जॉइंट डायरेक्टर) डॉ प्रताप सिंह(सीएमएचओ ग्रामीण),डॉ बीएस जोधा,डॉ राजकुमार (अतिरिक्त प्रिंसिपल),डॉ सिद्धार्थ लोढ़ा (सचिव आईएमए जोधपुर) डॉ मनीष पारख, डॉ अरविंद चौहान,डॉ अनिल बिश्नोई, डॉ सुरेश,डॉ दिनेश,डॉ अमित भंडारी, डॉ अमित सागर,डॉ योगेश मित्तल,डॉ अखिलेश गुप्ता,डॉ संजय गहलोत,डॉ सीआर चौधरी,डॉ अभिनव राजपुरोहित,डॉ श्रेयांश,डॉ हेमंत स्वामी,डॉ अरुण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 400 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर्स,विद्यार्थियों की उपस्थिति रही जिनमे से प्रथम वर्ष से 150 छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बने। संचालन सायना,मोहित और संयोजक डॉ यश, डॉ दिनेश ने किया।