जोधपुर,रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण की वर-वधु की झाँकी सजाई गई। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि आखा तीज (अक्षय तृतीया) के अवसर भगवान राधा कृष्ण का वरवधु की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर ऑक्सिजन के लिए कम से कम 1100 पीपल की सजाया गया। हर आदमी को पीपल के पेड़ लगाने की अपील की गई।

Radha-Krishna's bride's tableau decorated in Ratanada Krishna temple

पुजारी हरी भाई गोस्वामी ने बताया कि आखा तीज के इस पावन पर्व पर जब दुनिया ऑक्सिजन के लिए लड़ रही है। तो कान्हा जी राधा जी को दुल्हन दुल्हा के सर पर मोड़ तुरा बांधकर झांकी सजा कर जनता को कोरोना सक्रमण व ऑक्सीजन की जागरुकता का संदेश देने का प्रयास किया है। इस समय जो पेड़ कट रहे उनके बारे में स्लोगन लगा कर लोगों में जागरूकता लाने कोशिश की है कि पेड़ का जीवन में कितना महत्व है। इसका महत्व इस आपदा में पता चला है।मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्र सिंह सांखला, महिला मंडली अध्यक्ष शारदा चौधरी ने आखा तीज पर देश वासियों को शुभकामनाए दी।

ये भी पढ़े :- रेजिडेंट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम