मेडिकल कॉलेज रोड पर रेस्टारेंट पर झगड़ा, वीडियो वायरल

जोधपुर, शहर के मेडिकल कॉलेज रोड पर एक रेस्टोरेंट पर रविवार की रात को झगड़ा हुआ। दो तीन लोग इसमें चोटिल होते दिखे। घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। पुलिस ने घटना में किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज होने से इंकार किया है। रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को विवाद आपसी होना बताया है।

मेडिकल कॉलेज रोड पर रेस्टारेंट पर झगड़ा, वीडियो वायरल

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस सर्तक हुई। रेस्टोरेंट संचालक से बात किए जाने पर बताया कि उनका आपसी मामला है, किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाना है। वीडियो में कुछ उत्साही युवक एक दूसरे पर खुलेाआम मारपीट करते नजर आए हैं। हाथों में लट्ठ लेकर एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। रेस्टोरेंट में भी काफी तोडफ़ोड़ हुई थी। थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज रोड पर रेस्टारेंट पर झगड़ा, वीडियो वायरल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews