पार्क के विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा, उपद्रव का केस दर्ज

जोधपुर, शहर के महामंदिर इलाके बीजेएस नट बस्ती क्षेत्र में पार्क की बात को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। इससे हंगामा होने के साथ काफी लोगों का जमावड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने घटना मेें उपद्रव का केस बनाया है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बीजेएस नट बस्ती क्षेत्र में दो गुटों के लोग जिनमें पिंटू राजनट,रामकुमार,सुनील,रोहित, मेहरसिंह,खिंवराज सिंह इंदा, शंकर सिंह, हेतंत सिंह, ईश्वर सिंह आदि झगड़ा कर रहे थे। ये लोग पार्क के विवाद में एक दूसरे से उलझे। इस पर उनके खिलाफ उपद्रव का केस बनाया गया है। महामंदिर थाने के एएसआई बाबूराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है।आरोपियों को शांति भंग करते पाया गया।मामला आईपी सी की धारा में दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews