गाड़ी का लॉक तोडक़र पर्स मोबाइल चोरी
जोधपुर, शहर के मोहनपुरा पुलिया स्थित निजी स्कूल के समीप गाड़ी का लॉक तोडक़र उसमें से पर्स, बैग और मोबाइल अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया। पर्स में दो ढाई हजार रूपए थे। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज किया है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि भगत की कोठी सुभाष कॉलोनी निवासी जतिन भाटी पुत्र उम्मेदसिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह कल दिन में मोहनपुरा पुलिया स्थित एक निजी स्कूल के पास में अपनी गाड़ी को पार्क कर गया था। लौटने पर गाड़ी का लॉक टूटा हुआ मिला। उसमें रखा हुआ पर्स मोबाइल और बैग गायब था। पर्स दो ढाई हजार रूपए और बैग में जरूरी दस्तावेज आदि थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews