जोधपुर, पिजेन्स फ्लाइंग क्लब एवं सरवर पेइंग व मरहुम एजाज मिर्जा स्मृति में आयोजित पिजन्स फ्लाइंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समारोह पूर्वक समापन हुआ। आयोजनकर्ता मोहम्मद ईस्माइल खान,उस्ताद मोहम्मद अमीन, हाजी मोहम्मद चाँद ने बताया कि ईदगाह सामुदायिक भवन में पिजन्स फ्लाइंग प्रतियोगिता सूर्यनगरी में कबूतर पालने वाले कई शौकीन हैं। जिन्होंने कबूतर उड़ान प्रतियोगिता उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में वे अपने कबूतरों को शामिल किया। प्रतियोगिता के लिए वे अपने कबूतरों को खास ट्रेनिंग भी देते हैं। ताकि वे प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमा सकें। सूर्यनगरी के दर्जन से अधिक कबूतर पालकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अलग-अलग क्षेत्रों से आए कबूतर पालकों द्वारा सुबह करीब 8 बजे कबूतरों की उड़ान भराई गई। प्रतिभागियों के कबूतर तय समय से पहले ही अपने-अपने प्रतिष्ठान पर उतर गए। समय सीमा समाप्त होने तक कई प्रतिभागियों के कबूतर आकाश में उड़ते रहे और उनको सामूहिक विजेता घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पिजेन्स फ्लाइंग क्लब द्वारा प्रथम प्रतियोगिता में प्रथम मोहम्मद आमीन उस्ताद, द्वितीय राकेश छपरी, तृतीय पुरस्कार जुगल बावरी को प्रदान किया गया। द्वितीय प्रतियोगिता में प्रथम जुगल माली, द्वितीय मोनू कागा तृतीय पुरस्कार इमरान मोहम्मद मण्डोर को प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट मोहम्मद अजीज, एडवोकेट सुनील ओझा, गुलाम मोहम्मद, एडवोकेट संजीव व्यास, अतीक सिद्दीकी, वसीम अख्तर, मोहम्मद परवेज मिर्जा, मोहम्मद आफताब, उस्ताद समीर भाई, सुनील आदि उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह में चाँद मोहम्मद, फिरोज खान पहलवान, नदीम भाई, नसीम, सोनू सलमानी, मोहम्मद साबिर, बिट्टू, अंकित पुरोहित, श्याम, उस्ताद वहीद पहलवान, राहुल आदि का सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
