सेंट्रल जेल में बंदी से मारपीट,कुर्सी उठाकर मारी
- सिर पर लगी चोट
- बंदी है टीबी का मरीज
जोधपुर,देश की जेलों में सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर जेल फिर से सुर्खियों में है। अवांछनीय सामग्री मिलना तो आम बात है ही बंदियों से मारपीट की घटनाएं भी होने लगी हैं। एक बंदी के साथ मारपीट किए जाने का प्रकरण सामने आया है। तकरीबन दो महिने में अब इस बाबत केस दर्ज किया गया है। जोधपुर केंद्रीय कारागार में एक बंदी से मारपीट की गई। वह टीबी का मरीज भी है और न्यायिक अभिरक्षा में जेल में होने के साथ उसका इलाज चल रहा है।
मामला 27 मार्च का है मगर अब पुलिस में इस बाबत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में अब पड़ताल आरंभ की है।
ये भी पढ़ें- 28 मई को लांच होगी सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान हेल्पलाइन
बालेसर सत्तां निवासी राकेश वैष्वण पुत्र गोरधनदास ने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका भाई नीरज वैष्णव साल 2020 से केंद्रीय कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। वह टीबी का मरीज है और उसका उपचार भी जेल में चल रहा है। 27 मार्च को उसका भाई खा रहा था तब एक अन्य बंदी पाली का करण उर्फ कालू बैरक नंबर 13/4 उसके पास और बिना बातचीत के ही गाली गलौच करते हुए पास में रखी कुर्सी से हमला कर दिया।जिससे उसके भाई के सिर और शरीर पर चोटें लगी। उसके भाई ने इस बारे में जेल प्रशासन से शिकायत की तो कार्रवाई नहीं की गई। बाद में 1 अप्रैल को उसके भाई ने दूरभाष पर जेल से बताया कि उस पर हमला किया गया। वह मामले को लेकर रातानाडा थाने भी गया था मगर केस यह कहकर दर्ज नहीं किया गया कि जेल प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा। आखिरकार कोर्ट की मदद लेकर अब रातानाडा थाने में नामजद बंदी के खिलाफ मारपीट में केस दर्ज करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews