मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने किया मंडोर अस्पताल का निरीक्षण

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में श्रीशिवराम नत्थूजी टाक राजकीय चिकित्सालय मंडोर को जिला अस्पताल का दर्जा देने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीना ने निरीक्षण किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।

उन्होंने करीब पौन घण्टे निरीक्षण कर सारी सुविधाओं एवं अव्यवस्थाओं की जानकारियां ली और अस्पताल प्रभारी डॉ. अजय जैन को अस्पताल की देखरेख के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अस्पताल में 2 डायलेसिस मशीन पिछले 3-4 वर्षों से ताले में बंद थी जिसे अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर आगमन पर लोकार्पण किया जाएगा।

इन दोनों मशीनों एवं आरो प्लांट की कीमत करीब 50-55 लाख के बीच है। अब डिलेवरी, सिजेरियन जैसी व्यवस्था भी 24 घंटे के लिए प्रारम्भ कर दी जाएगी। इस अस्पताल को जिला अस्पताल घोषित होने के बाद अब अलग से बजट राशि स्वीकृत कर नये वार्ड, ओपीडी एवं ऑपरेशन रूम, चिकित्सक रूम, लैब आदि का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 10 बेड का ट्रोमा सेन्टर अलग से बनाए जाने की भी योजना है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. अजय जैन, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. नरेन्द्र सोलंकी, डॉ. मनीष मण्डोरा, डॉ. राजेश कवाड, पूर्व पार्षद मुकेश गहलोत, दिनेश कुमार मेघवाल आदि उपस्थित थे।

Similar Posts