prime-minister-modi-will-come-to-bikaner-on-july-8

प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे

प्रधानमंत्री 24,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

जयपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 8 जुलाई को बीकानेर आयेंगे। प्रधानमंत्री वहां 24,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमे बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी वे रखेंगे। लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जाने वाले इस पुनर्विकास कार्य में शामिल होंगे। रेलवे स्टेशन की मौजूदा संरचना की विरासत स्थिति के संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए फर्श और छत के साथ सभी प्लेटफार्मों का नवीनीकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री शुक्रवार को गोरखपुर से करेंगे जोधपुर वन्देभारत ट्रेन का उद्घाटन

prime-minister-modi-will-come-to-bikaner-on-july-8
प्रधानमंत्री इसी के साथ चुरु-रतनगढ. रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। इस दोहरीकरण से चुरु-रतनगढ क्षेत्र का सीकर, बीकानेर,रेवाड़ी व अन्य राज्यों के साथ सुगम संपर्क का विस्तार होगा। जिससे पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे। प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे। राजस्थान में इस गलियारे की लंबाई 500 किमी से अधिक है,जो हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक फैली हुई है। इसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और प्रमुख शहरों एवं औद्योगिक गलियारों के बीच परिवहन सुविधा में सुधार होगा। एक्सप्रेस-वे न केवल वस्‍तुओं के निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि इससे पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews