88 टन क्षमता के एयर कडीशनिंग यूनिट भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),88 टन क्षमता के एयर कडीशनिंग यूनिट भेंट।एलुमनी एसोसियेशन,राजमाई- 1987,एसएनएमसी,यूएसए द्वारा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर के पैथोलोजी विभाग के म्यूजीयम एवं प्रेक्टिकल कक्षा रूम तथा एनाटोमी विभाग के डेमोस्ट्रेशन रूम एवं हिस्टोपेथोलोजी प्रेक्टिकल कक्षा रूम मे 88 टन क्षमता के एयर कडीशनिंग यूनिट भेंट किए।
इसे भी पढ़ें – 42 वर्षीय महिला के पेट से निकली अब तक की सबसे बड़ी गांठ
जिनकी अनुमानित लागत 30 लाख रुपए है। इस दौरान एलुमनी एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ विनोद संचेती,डॉ रंजना देसाई,डॉ बीएस जोधा प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक,डॉ योगीराज जोशी, विभागाध्यक्ष,पैथोलोजी,डॉ सुषमा कटारिया, विभागाध्यक्ष, एनाटोमी एवं विभागों के अन्य चिकित्सक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।