प्रतापनगर पुलिस ने पकड़े 9 जुआरी, 15 हजार बरामद
जोधपुर, कमिश्ररेट की प्रतापनगर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को पकड़ा है। इनसे ताश की जोड़ी और 15250 रूपए जब्त किए गए हैं। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मामले बनाए गए।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि थाने की दो अलग अलग टीमों जिनमें एसआई प्रहलाद सिंह, एएसआई श्रीराम, कांस्टेबल शंकर राम, रामनिवास, मेघराज एवं देवेंद्र ने दबिश देकर थाना क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे शिफत हुसैन कॉलोनी नागौरी गेट निवासी इरफान, संजय सी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी आसिफ, चौहाबो सेक्टर 16 के महेश कुमार, चौहाबो के ही राजेश सिंधी, सेक्टर 10 के नवीन लोहानी, बरकत तुल्ला खां कॉलोनी निवासी मोहम्मद खालिद, आखलिया चौराहा के पीछे रहने वाले मोहम्मद अली, बरकतुल्ला खां कॉलोनी दल्ले खां चक्की क्षेत्र में रहने वाले अलताफ शाह एवं शेर मोहम्मद को गिरफ्तार कर 15250 रूपए जब्त किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews