कोयले की कमी के कारण जोधपुर डिस्कॉम में संभावित विद्युत कटौती

जोधपुर, कोयले की कमी के कारण उत्पन्न हुए विद्युत संकट से विद्युत की कमी को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम के ग्रामीण क्षेत्र में 3 से 4 घंटे तक की संभावित विद्युत कटौती रहेगी व समस्त नगर पालिका क्षेत्र ( जिला मुख्यालय छोड़कर) में दिन के समय 1 घंटे की संभावित विद्युत कटौती रहेगी।

जिलेवार नगर पालिका क्षेत्र में विद्युत कटौती का यह रहेगा समय

जोधपुर-प्रातः 7 से 8 बजे
जालोर- प्रातः 8 से 9 बजे
पाली- प्रातः 9 से 10 बजे
जैलसलमेर-प्रातः10 से 11 बजे
श्रीगंगानगर-प्रातः 8 से 9 बजे
हनुमानगढ़-शाम 4 से 5 बजे
सिरोही-शाम 4 से 5 बजे
चूरू- शाम 5 से 6 बजे
बारमेर-शाम 5 से 6 बजे
बीकानेर-शाम 5 से 6 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें ^ http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews