पुलिस ने सीज किए नामी ब्रांड के तेल के 303 टीन
मंडोर मंडी में कॉपीराइट की शिकायत
जोधपुर, शहर के मंडोर मंडी में पुलिस ने बुधवार को कॉपीराइट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान से नामी ब्रांड तेल के 303 टीन जब्त किए। परिवादी की दी शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम दुकान में कार्रवाई करने पहुंची।
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पावट सी रोड निवासी जगमोहन ने शिकायत दी। इसमें मंडोर मंडी में धारीवाल एंड कंपनी के चंपालाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि तेल के टीन पर कॉपीराइट कर बेच रहा है। पहले से ही एक मामला कोर्ट में चल रहा है। इस पर पुलिस ने टीन जब्त कर लिए। चूंकि पहले से एक मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए परिवादी की ओर से फिलहाल शिकायत ही दी गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews