police-raid-to-crack-down-on-gravel-mafia

बजरी माफियाओं पर नकेल के लिए पुलिस की रेड

रविवार की तड़क़े लूणी और आसपास के इलाकों में सर्च

जोधपुर,कमिश्ररेट के बोरानाडा वृत के अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में रविवार की तडक़े पुलिस ने लूणी और आस पास के इलाकों में बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। बजरी माफिया भागने में सफल हो गए। दो ओवर लोड गाडिय़ां को पकडऩे के साथ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई। इसके अलावा पुलिस ने मौेके पर एक रैकी करने वाली कार और अन्य वाहन को सीज किया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एसीपी बोरानाडा जेपी अटल ने बताया कि वृत सर्किल के लूणी में भाचरणा,धांधियां,लोलासनी,कांकाणी आदि इलाकों में बजरी का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह के नेतृत्व में रेड दी गई। वृत के थानाधिकारियों की टीम का गठन करते हुए पुलिस ने दो ओवर लोड बजरी वाहनों को पकडऩे के साथ माइनिंग विभाग को सूचना दी। जिस पर पेनेल्टी भी लगाई गई।

ये भी पढ़ें- शिक्षा का उद्देश्य समाज और राष्ट्र का उत्थान-जस्टिस मित्थल

एसीपी अटल ने बताया कि इसके अलावा बजरी के लिए रैकी करने वाली एक कार को भी पकड़ा गया। साथ ही एक वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बदमाश पुलिस को आते देख पहले से ही भाग गए। जब्त वाहनों को लूणी थाने में रखवाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews