नेचुरल रिलेक्स स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड चार गिरफ्तार

दूसरे दिन भी स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),नेचुरल रिलेक्स स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड चार गिरफ्तार। जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने एक और स्पा सेंटर पर दबिश दी है। इस बार प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने न्यू कोहिनूर सिनेमा के पास संचालित नेचुरल रिलेक्स स्पा सेंटर पर दबिश देकर अवैध गतिविधियों के संदेह में एक युवक व तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।

सड़क हादसे में दो की मौत

थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि स्पा सेंटर पर कार्रवाई के दौरान मौजूद एक युवक व तीन महिलाओं से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को देख शोरगुल व न्यूसेन्स करना शुरू कर दिया। तब बल्ली जस्सा खेड़ा, थाना बार, जिला राजसमंद निवासी पिन्टुसिंह पुत्र राजूसिंह,चांद बाग दिल्ली निवासी फरजाना पुत्री इरशाद, अशोक विहार गुडग़ांव हरियाणा निवासी कोमल पुत्री चंदरयान व त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली निवासी दुर्गा पत्नी दीपक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।