थानाधिकारी की लापरवाही आई सामने,लाइन हाजिर
सरदारपुरा ड्राई क्लीनर की दुकान में तोड़फोड़ का मामला
जोधपुर(डीडीन्यूज),थानाधिकारी की लापरवाही आई सामने,लाइन हाजिर। शहर के सरदारपुरा सी रोड पर ड्राई क्लीनर की दुकान पर तोडफ़ोड़ के प्रकरण में पुलिस ने कुछ आरोपियों को ही गिरफ्तार किया। मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ को लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि सरदारपुरा थानाधिकारी बारहठ ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और कहीं संलिप्तता नजर आने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। गौरतलब है कि सरदारपुरा सी रोड पर ड्राई क्लीनर की दुकान तोड़ने के मामले में गिरफ्तार किए गए सिंधियों का बास हाल गीता भवन के पीछे सुंदर विहार कॉलोनी निवासी इकबाल उर्फ इक्कू भा,उदयमंदिर आसन में गायों की फाटक के पास निवासी इकरामुद्दीन खां और नारनाडी में पटवार के पास निवासी लक्ष्मण प्रजापत को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन-तीन दिन रिमांड पर भेजने के आदेश दिए थे।
अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में तेज चल रहे डंपरों को एमवी एक्ट में किया जब्त
इस मामले में पुलिस चौहाबो 4 सेक्टर निवासी मुकेश रंगा,चौहाबो तीसरा पुलिया निवासी दिनेश मकवाना,बलदेव नगर निवासी मोहम्मद जफर उर्फ मुन्ना भाई, बलदेव नगर निवासी इमरान और भरतपुर के जुराडा निवासी आकिब को गिरफ्तार कर चुकी है। दुकान तोड़ने के मामले में इमरान और रज्जाक के अलावा और भी कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।