police-force-deployed-outside-campuses-stir-started-in-colleges

कैंपसों के बाहर पुलिस बल तैनात, कॉलेजों में बढ़ने लगी हलचल

कैंपसों के बाहर पुलिस बल तैनात, कॉलेजों में बढ़ने लगी हलचल

छात्रसंघ चुनाव-2022

जोधपुर, छात्रसंघ चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब कॉलेज परिसरों में विद्यार्थियों की हलचल बढऩे लगी है। छात्र नेताओं का अभी से संपर्क  शुरू हो गया है। मुख्य मुकाबला वैसे तो एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच ही होगा, मगर अन्य छात्र दल भी जोर आजमाइश करेंगे। फिलहाल इनके प्रत्याशी तय होने हैं। इस सबके बीच पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाकचौबंद नजर आने लगी है।

कॉलेज परिसरों के बाहर पुलिस जाब्ता दिन रात में तैनात रखा गया है। रात्रिकालीन गश्त कॉलेज परिसरों में बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने आगामी 25 अगस्त को छात्र संघ चुनाव की तिथि तय की है। इससे पहले प्रत्याशी चयन,नामावली,नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशी तय करने को लेकर अब कॉलेज परिसरों में हलचल देखी जाने लगी है। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में छात्राओं में इसका काफी उत्साह नजर आ रहा है। कॉलेज परिसर के बाहर पुलिस जाब्ते के साथ एसटीएफ भी लगा रखी है।

इधर जेएनवीयू पुराना परिसर, नया परिसर एवं एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस जाब्ता तैनात है। रात्रिकालीन गश्त पर भी पुलिस का जोर बढ़ गया है। अब कॉलेज परिसरों में पुलिस की तैनाती देखी जा सकती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts