जालोर से जोधपुर आए पुलिस कांस्टेबल पर बहन के ससुराल वालों ने हमला कर लूटपाट की

न्यायालय का समन फाड़ऩे के साथ चेन और नगदी लूटी

जोधपुर,जालोर जिले में पुलिस लाइन में कार्यरत चालक कांस्टेबल के साथ यहां देवनगर हलके में अरिहंत अयाति बिल्डिंग के समीप उसके बहन के ससुराल वालों ने मारपीट की। जेब से रुपए छीनने के साथ कोर्ट के समन को फाड़ दिया। पीडि़त कांस्टेबल ने अब देवनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में गए पटवारी पर कातिलाना हमला

देवनगर पुलिस थाने में जालोर जिला पुलिस लाइन के कांस्टेबल चालक रणवीर पुत्र हनुमान प्रसाद की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि एसीबी कोर्ट द्वारा उसे एक प्रकरण में समन जारी हुआ था जिसके लिए वह 25 अप्रैल को जोधपुर आया था। यहां वह अपने बीमार भाई से मिलने टीबी अस्पताल गया था। बाद में बहन से मिलने के लिए मसूरिया जा रहा था। तब बहन का फोन आया कि उसकी दूसरी बहन भी आ रही है वह कुछ देर तक इंंतजार करें। इस पर वह अरिहंत अयाति बिल्डिंग के समीप रुक कर इंतजार करने लगा तब उसकी बहन किरण के ससुराल वाले जिनमें रवि, अनिल,सुनील आदि वहां आए और मारपीट की। उसे लात घूंसों से पीटने के साथ जेब से 25 सौ रुपए निकाल लिए। कोर्ट द्वारा जारी समन भी फाड़ दिया गया। उसके पहनी सोने की चेन छीन ली गई। देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews