पुलिस ने दस हजार के इनामी डोडा पोस्त सप्लायर को पकड़ा
साल भर से चला आ रहा था फरार
जोधपुर,पुलिस ने दस हजार के इनामी डोडा पोस्त सप्लायर को पकड़ा। लोहावट पुलिस ने पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे डोडा- पोस्त तस्कर गोपाल उर्फ कृष्ण गोपाल को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
इसे भी पढ़ें – एमजीएच में दूरबीन से बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि लोहावट थाना की टीम ने आरोपी सुरेन्द्र विश्नोई के कब्जे से 14.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। इस मामले में गोपाल उर्फ कृष्ण गोपाल मुख्य सप्लायर था और उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही थी।
पुलिस ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की जिसमें एएसपी ब्रज राज सिंह व वृताधिकारी संग्राम सिंह भाटी के निर्देशन में सरहद ढेलाणा में पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी,हैड कांस्टेबल गोरधनराम, सदामाराम,जितेन्द्र कुमार,देवाराम और मदनलाल शामिल थे। जिन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।