शहर में लगातार चोरी हो रहे वाहन पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शहर में लगातार चोरी हो रहे वाहन पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा।कमिश्ररेट में वाहन चोरों की सक्रियता जारी है। रोजाना शहर में दुपहिया और चार पहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। मगर पुलिस वाहन चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है।

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसे में पाक विस्थापित की मौत

गत 24 घंटों में शहर मेें अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हुए हैं।रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में नागौर के डेगाना निवासी प्रकाशचन्द्र गुर्जर पुत्र गिरधारीलाल गुर्जर ने पुलिस को बताया कि शिव मंदिर के पास रातानाडा क्षेत्र में खड़ी की उसकी बाइक को 6 जनवरी को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसी तरह गोदारों की ढाणी डेगाना निवासी रामदेव पुत्र जवानाराम मेघवाल ने रातानाडा पुलिस को बताया कि डिगाड़ी चौराहा के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में सेक्टर 4 कुड़ी भगतासनी निवासी विक्रम पटेल पुत्र नारायण राम पटेल ने पुसिल को बताया कि 6 जनवरी को अज्ञात वाहन चोर उसकी बाइक को चुराकर ले गया।

खांडाफलसा थाने में दी रिपोर्ट में हनुमान जी मंदिर के पीछे रावतों का बास निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी की सुबह के समय वह उम्मेद अस्पताल आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में जिलानी मस्जिद के पास भारत कॉलोनी शिप हाउस निवासी नूर मोहम्मद पुत्र मुमताज बक्स शेख ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।